सितंबर में लॉन्च होने जा रही है iPhone 17 सीरीज – जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन, कैमरा और डिज़ाइन के खास फीचर्स

iPhone 17

टेक डेस्क: एप्पल अपने लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को सितंबर 2025 की शुरुआत में लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉन्च डेट 3 या 9 सितंबर हो सकती है। इस बार iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max जैसे चार वेरिएंट मार्केट में आएंगे। भारत में iPhone 17 Pro की कीमत करीब 1,45,990 रुपए और Pro Max की कीमत 1,64,990 रुपए तक हो सकती है, वहीं अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर और यूएई में लगभग 4,403 दिरहम रहेगी। लॉन्च के बाद फोन जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध होंगे।

iPhone 17 सीरीज में Apple का नया A19 प्रोसेसर, अधिक रैम और बैटरी जैसी कई नई खूबियां देखने को मिलेंगी। बेस वेरिएंट में A19 चिप, 12GB रैम और Qi 2.2 वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट होगा। iPhone 17 Pro में A19 Pro चिपसेट, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज देखने को मिलेगा। Pro Max वेरिएंट की सबसे खास बात इसकी 5,500mAh बड़ी बैटरी होगी, जो iPhone के इतिहास में सबसे ज्यादा है। साथ ही इसमें 25W MagSafe फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।

कैमरा सेक्शन में भी इस बार जबरदस्त अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। बेस मॉडल में 48MP + 12MP डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो लो-लाइट फोटोग्राफी को काफी बेहतर बना देगा। वहीं iPhone 17 Pro में ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप, अल्ट्रा-वाइड और पेरिस्कोप लेंस के साथ, 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिल सकती है। फ्रंट कैमरा भी इस बार 24MP का होगा, जिससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का अनुभव पहले से कहीं तेज और स्पष्ट हो सकेगा।

इसे भी पड़े - iPhone 17 Pro और 17 Pro max का कैमरा में ज़बरदस्त अपग्रेड

डिज़ाइन के मामले में भी इस सीरीज में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जहां पहले Pro मॉडल्स में टाइटेनियम या स्टेनलेस स्टील फ्रेम होता था, वहीं इस बार एल्युमीनियम फ्रेम आने की संभावना है, जिससे फोन हल्के और मजबूत बनेंगे। Pro मॉडल्स में अल्ट्रा-स्लिम बेज़ल्स, नया डायनामिक आईलैंड, और चौड़ा रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल भी देखने को मिलेगा। मैगसेफ के बेहतर अलाइनमेंट को ध्यान में रखते हुए एप्पल लोगो की पोजिशन भी बदल सकती है।

iPhone 17 सीरीज की सबसे खास बातें हैं इसका दमदार A19 प्रोसेसर, 8K वीडियो सपोर्ट, हल्का और आकर्षक डिज़ाइन, बड़ी बैटरी और सुपरफास्ट वायरलेस चार्जिंग। ये सारी खूबियां iPhone 17 Pro को अब तक का सबसे एडवांस एप्पल स्मार्टफोन बनाती हैं। कैमरा इनोवेशन, टॉप-नॉच परफॉर्मेंस और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ Apple एक बार फिर सैमसंग, वनप्लस और गूगल पिक्सल जैसे एंड्रॉयड फ्लैगशिप्स को सीधी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है। अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में एक नया और पावरफुल विकल्प चाहते हैं, तो iPhone 17 सीरीज आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post