Oppo K13 Turbo & K13 Turbo Pro: 11 अगस्त को भारत में लॉन्च, कीमत, खास फीचर्स और जबरदस्त कूलिंग टेक देखकर हैरान रह जाएंगे

Oppo K13 Turbo & K13 Turbo Pro
Oppo K13 Turbo और K13 Turbo Pro 11 अगस्त को भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। ओप्पो ने इस नई सीरीज के साथ भारतीय मार्केट में धमाल मचाने की तैयारी कर ली है। इन फोन्स की सबसे बड़ी खासियत इनबिल्ट कूलिंग फैन है, जो भारत में पहली बार किसी स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा। फ्लिपकार्ट के साथ एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप में लॉन्च होने वाले इन फोन्स में टर्बो ब्रीदिंग लाइट और टर्बो ल्यूमिनस रिंग जैसे यूनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।

K13 Turbo Pro में मिस्ट शैडो LEDs और 8-कलर RGB लाइटिंग दी गई है, जबकि K13 Turbo में टैक्टिकल एज के आसपास फ्लोरोसेंट रिंग दिया गया है। कलर वेरिएंट्स की बात करें तो K13 Turbo Pro सिल्वर नाइट, पर्पल फैंटम और मिडनाइट मैवरिक कलर्स में आएगा, जबकि K13 Turbo में व्हाइट नाइट वेरिएंट भी मिलेगा। इन फोन्स में 18000 RPM की स्पीड से चलने वाला कूलिंग फैन दिया गया है, जो गेमिंग या हेवी यूज़ के दौरान फोन के टेम्परेचर को 2-4°C तक कम कर सकता है।

इसे भी पड़े - Redmi 15 5G: 7000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले के साथ भारत में होगा लॉन्च, जानें सभी डिटेल्स

स्पेक्स की बात करें तो दोनों फोन्स में 6.8 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। K13 Turbo में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8450 प्रोसेसर और 16GB LPDDR5X RAM दिया गया है, जबकि K13 Turbo Pro स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट के साथ आता है। कैमरा सेक्शन में 50MP प्राइमरी सेंसर और 8MP डेप्थ सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। 7000mAh की बड़ी बैटरी और 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग भी इन फोन्स की खासियत है।

कीमत की बात करें तो K13 Turbo की शुरुआती कीमत ₹21,500 (1,799 युआन) से हो सकती है, जबकि टॉप वेरिएंट ₹27,500 तक जा सकता है। वहीं, K13 Turbo Pro ₹24,000 (1,999 युआन) से शुरू होकर ₹32,500 तक जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर 11 अगस्त को इन फोन्स की सेल शुरू होगी, इसलिए गेमर्स और टेक लवर्स के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post