रक्षाबंधन 2025: 9 अगस्त को मनेगा भाई-बहन के रिश्ते का पवित्र त्योहार, तैयारियों में जुटे लोग

Raksha Bandhan 2025

देशभर में रक्षाबंधन 2025 की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। भाई-बहन के प्रेम, सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक यह पावन त्योहार इस बार 9 अगस्त, को मनाया जाएगा। बाजारों में चहल-पहल तेज़ हो चुकी है और लोगों ने राखियों, मिठाइयों और उपहारों की खरीदारी शुरू कर दी है।

इस बार खास है रक्षाबंधन का योग

पंडितों के अनुसार, इस बार श्रावण पूर्णिमा तिथि 9 अगस्त को सुबह 10:15 बजे से शुरू होकर रात 08:33 बजे तक रहेगी। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:40 बजे से शाम 4:15 बजे तक सबसे उत्तम माना जा रहा है। इस अवधि में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबे जीवन और सुख-शांति की कामना करेंगी।

बाजारों में लौटी रौनक

त्योहार के चलते दिल्ली, लखनऊ, पटना, जयपुर, और मुंबई जैसे शहरों के बाजार गुलजार हो गए हैं। दुकानों पर पारंपरिक राखियों के साथ साथ कस्टमाइज़्ड, इको-फ्रेंडली और बच्चों की कार्टून थीम वाली राखियों की खूब बिक्री हो रही है। मिठाइयों की दुकानों पर भी खास रक्षाबंधन पैकेज तैयार किए जा रहे हैं।

नोएडा के एक दुकानदार राहुल वर्मा बताते हैं, "पिछले साल के मुकाबले इस बार ग्राहकों का रुझान ज्यादा दिख रहा है। लोग अब ऑनलाइन के बजाय दुकानों से खरीदारी करने में भरोसा दिखा रहे हैं।"

यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें

रक्षाबंधन पर घर लौटने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें और अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है। खासकर दिल्ली, कोलकाता, वाराणसी, प्रयागराज और अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए रिजर्वेशन फुल चल रहे हैं।

भावनाओं से भरा दिन

रक्षाबंधन केवल एक धार्मिक रस्म नहीं बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का दिन होता है। जो बहनें अपने भाई से दूर हैं, वे कुरियर और ऑनलाइन माध्यम से राखी भेज रही हैं। वहीं वीडियो कॉल पर भी राखी बांधने की रस्म निभाई जा रही है।

लखनऊ की अनुजा श्रीवास्तव कहती हैं, "मेरे भाई विदेश में हैं, लेकिन हम हर साल ऑनलाइन वीडियो कॉल पर राखी की रस्म निभाते हैं। ये सिर्फ धागा नहीं, भरोसे और प्रेम का बंधन है।"

सेना के जवानों को भी भेजी जाएंगी राखियां

हर साल की तरह इस बार भी देश की कई बहनों और स्कूली बच्चों ने सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए सैकड़ों राखियां भेजी हैं। रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि ये राखियां विभिन्न यूनिट्स तक 8 अगस्त तक पहुंचा दी जाएंगी, ताकि रक्षाबंधन पर हमारे वीर जवान भी इस त्योहार की भावना से जुड़ सकें।

प्रशासन की तैयारी

त्योहार को देखते हुए राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post