Jio का छुपा हुआ धमाका, 189 रुपये में 28 दिन की कॉलिंग, डेटा और SMS, लेकिन UPI ऐप पर नहीं मिलेगा

न्यूज़ डेस्क: देश में 48 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ Jio आज भी सबसे बड़ा टेलिकॉम प्लेयर है। वजह साफ है – हर बजट में धमाकेदार प्लान्स। जहां कंपनी के पास 4,000 रुपये तक के लंबे वैलिडिटी पैक हैं, वहीं 200 रुपये से भी कम कीमत में ऐसे प्लान्स मिलते हैं जो रोज़मर्रा की जरूरतें पूरी कर देते हैं। लेकिन आज हम आपको Jio के एक ऐसे “छुपारुस्तम” प्लान के बारे में बताएंगे, जो सस्ता तो है, मगर आपको किसी भी UPI ऐप पर नहीं मिलने वाला।

Jio का छुपा हुआ धमाका

189 रुपये का गुप्त प्लान – बजट में बेस्ट वैल्यू

Jio के इस 189 रुपये वाले प्लान की सबसे खास बात है इसकी 28 दिन की वैलिडिटी और फुल अनलिमिटेड कॉलिंग। चाहे आपके पास कितना भी बैलेंस हो, इस प्लान के साथ आप पूरे महीने बिना रुकावट बातें कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 2GB डेटा और कुल 300 SMS भी दिए जा रहे हैं। ये पैक उन लोगों के लिए परफेक्ट है जिन्हें इंटरनेट की कम और कॉलिंग की ज्यादा जरूरत होती है।

क्यों नहीं मिलेगा UPI ऐप पर?

अब आप सोच रहे होंगे कि इतना बढ़िया प्लान किसी UPI ऐप पर क्यों नहीं मिलता। दरअसल, Jio ने इसे MyJio App और अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के लिए एक्सक्लूसिव रखा है। यानी Google Pay, PhonePe या Bhim UPI से रिचार्ज करने वालों को ये पैक दिखेगा ही नहीं।

कैसे खरीदें 189 रुपये वाला प्लान?

अगर आप इस गुप्त ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो सीधा MyJio App या Jio की वेबसाइट पर जाएं। वहां अगर आपको यह पैक लिस्ट में नजर न आए तो सर्च बार में “189” टाइप करें, और प्लान सामने आ जाएगा।

ये सच में Jio का एक ऐसा ऑफर है जो कम कीमत में महीने भर की कॉलिंग और जरूरी डेटा देकर पैसे की पूरी वसूली करा देता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post