टेक डेस्क: टेक दिग्गज Google अपना नया स्मार्टवॉच Pixel Watch 4 20 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाले Made by Google इवेंट में लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टवॉच के डिज़ाइन और कलर वेरिएंट्स की डिटेल्स इंटरनेट पर सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार Pixel Watch 4 में राउंड डायल होगा जो Pixel Watch 3 जैसा दिखेगा, लेकिन बॉर्डर पहले से ज्यादा पतला होगा। लीक रेंडर्स के अनुसार, यह स्मार्टवॉच दो साइज—41mm और 45mm—में आएगी और कई स्टाइलिश कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी।
41mm वेरिएंट चार रंगों में मिल सकता है—Iris (सिल्वर केस), Lemongrass (चैम्पेन गोल्ड केस), Porcelain (पॉलिश्ड सिल्वर केस) और Obsidian (मैट ब्लैक केस)। वहीं बड़ा 45mm वेरिएंट Moonstone (सैटिन फिनिश), Porcelain और Obsidian कलर में आने की संभावना है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Pixel Watch 4 में नया Workout Builder फीचर, बेहतर चैर्जिंग सिस्टम (0–50% सिर्फ 15 मिनट में, 0–80% सिर्फ 30 मिनट में), लेटेस्ट Wear OS और पहले से तेज परफॉर्मेंस व बैटरी लाइफ मिलने की संभावना है। भारत में 41mm Wi-Fi वेरिएंट करीब 30,500 रुपए और 45mm वेरिएंट लगभग 34,800 रुपए में लॉन्च हो सकता है।
20 अगस्त को होने वाले इवेंट में Google Pixel Watch 4 के साथ Pixel 10 सीरीज स्मार्टफोन्स और नए Pixel Buds 2a भी पेश कर सकता है। भारत में Pixel Watch 4 की उपलब्धता लॉन्च के कुछ दिनों बाद देखी जा सकती है। अगर कीमत 30,000–35,000 रुपए के बीच रही तो यह Samsung Galaxy Watch और Apple Watch जैसी प्रीमियम स्मार्टवॉचेज़ को कड़ी टक्कर दे सकता है।
अगर आप स्टाइलिश डिजाइन, फास्ट चार्जिंग और लेटेस्ट फीचर्स वाली स्मार्टवॉच का इंतजार कर रहे हैं, तो Google Pixel Watch 4 आपके लिए एक शानदार विकल्प बन सकता है।
Post a Comment