मनसा देवी मंदिर के बाद अब यूपी में शिव मंदिर में अभी भगदड़ 2 की मौत

up_shib_Temple_news


उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना के बाद अब उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। औसानेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर दर्शन के लिए जुटे श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ जैसी अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कम से कम 18 श्रद्धालुओं के घायल होने की आशंका है। इनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब मंदिर परिसर में लगे एक टिन शेड पर बिजली का तार गिर गया। बताया जा रहा है कि कुछ बंदर ऊपर से गुजरते समय तारों पर कूद पड़े, जिससे बिजली का तार टूटकर शेड पर गिर गया। करंट फैलते ही भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, “करीब 19 लोगों को करंट लगा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को त्वरित राहत और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन द्वारा घायलों के इलाज और मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post